सुदीक्षा भाटी मौत मामला / दोनों युवक गिरफ्तार, छेड़छाड़ या स्टंट नहीं था एक्सीडेंट का कारण

By: Pinki Sun, 16 Aug 2020 09:19:19

सुदीक्षा भाटी मौत मामला / दोनों युवक गिरफ्तार, छेड़छाड़ या स्टंट नहीं था एक्सीडेंट का कारण

बुलंदशहर (Bulandshahr) एसआईटी की टीम ने सुदीक्षा भाटी (Sudiksha Bhati Death Case) के मौत मामले में बुलेट सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी ये मिली है कि यह घटना छेड़छाड़ या स्टंट नहीं था, बल्कि टैंकर को बचाने के चक्कर में सड़क हादसा हुआ था। पुलिस इस मामले में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम खुलासे कर सकती है। मामले में बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जो भी खुलासा होगा, वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त बताया जाएगा। हालांकि इशारे में उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में जैसा कुछ दिखाया गया, वैसा नहीं निकला है। बुलंदशहर पुलिस ने सुदीक्षा मौत मामले की गुत्थी सुलझाने की तैयारी की है। पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपी बाइकर्स उसके हाथ लगे हैं।

पुलिस ने जिन दो बुलेट सवारों को पकड़ा है उनमे एक 53 साल का राज मिस्त्री और दूसरा अकाउंटेंट है। पुलिस के मुताबिक इनकी ही बाइक से एक्सीडेंट हुआ था। उधर एसआईटी प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने विशेष फोकस बुलंदशहर से स्याना के बीच पड़ने वाले गांवों की बुलेट मोटरसाइकिलों पर रखा। सीओ दीक्षा सिंह ने कहा कि काम मुश्किल था, लेकिन आरोपियों तक पहुंचने के लिए हम मेहनत से जुटे हुए थे, इसलिए हमें इसमें सफलता मिली। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने 10 हजार से अधिक बुलेट बाइक को खंगाला था। पुलिस की कई टीमें इस पर काम कर रही थीं।

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के डेरी स्केनर गांव निवासी स्कॉलर छात्रा सुदीक्षा भाटी की 10 अगस्त को बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया था, जब परिजनों की ओर से छेड़छाड़ की वजह से मौत होने जैसी बातें कही।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com